Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The girlfriend broke the relationship and made an sex worker by editing the edited photo on social media

प्रेमिका ने रिश्ता तोड़ा तो सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटो डालकर बना दिया सेक्स वर्कर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने प्रेम संबंध तोड़ने पर एक युवती को बदनाम करने के लिए हद से आगे निकल गया। करीब 6 साल पुराने प्रेम संबंध तोड़ने से खफा एक युवक ने अपनी प्रेमिका की फोटो एडिट कर...

एजेंसी जयपुरThu, 8 Oct 2020 01:27 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने प्रेम संबंध तोड़ने पर एक युवती को बदनाम करने के लिए हद से आगे निकल गया। करीब 6 साल पुराने प्रेम संबंध तोड़ने से खफा एक युवक ने अपनी प्रेमिका की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी और उसे सेक्स वर्कर बताते हुए उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया।

प्रेमी की इस साजिश से बेखबर प्रेमिका के पास जब फोन कॉल्स आने लगे तब उसे मामले का पता चला। माजरा समझ आने पर युवती ने जयपुर शहर के मानसरोवर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करवाने वाली 25 वर्षीया युवती मानसरोवर इलाके में रहती है। करीब छह साल तक वह एक युवक के साथ रिलेशन में रही थी। 

पिछले साल आपसी मनमुटाव पर युवक व युवती के बीच विवाद हो गया। तब युवती अपने प्रेमी से सभी रिश्ते तोड़कर अलग हो गई। युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि रिश्ते तोड़ने से नाराज युवक ने उसके फोटो एडिट कर फोन नंबर के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसे सेक्स वर्कर बना दिया। घर का पता भी डाल दिया। पिछले करीब छह महीने से युवती के पास लगातार बाहरी लोगों के आपत्तिजनक फोन आना शुरू हो गए। लोग उससे गलत बातें करने लगे। 

इससे उसका घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो गया। इससे परेशान होकर उसने पुलिस की मदद लेने का विचार किया। अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उस युवक को पकड़कर पूछताछ की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें