Hindi Newsराजस्थान न्यूज़the car of the REET candidates accident with dumper one died In Barmer

बाड़मेर में रीट की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की कार डंपर से भिड़ी, एक की मौत

बाड़मेर में शनिवार अलसुबह शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, बाड़मेर।Sat, 23 July 2022 10:41 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शनिवार अलसुबह शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक अभ्यर्थी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गणपत लाल निवासी गुले की बेरी के रूप में की है जबकि घायल की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि गणपत लाल और राकेश कुमार शनिवार को प्रस्तावित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार बायतु थाना अंतर्गत बायतु पणजी गांव के पास सामने से आ रहे डम्पर से भिड़ गई। हादसे में गणपत लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी के बाद बायतु पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को जोधपुर रेफर किया गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस ऐक्सिडेंट में गलती किसकी थी, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें