राजस्थान के बारां में दुकानदारों पर हमले के बाद तनाव, हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान
बारां शहर में बुधवार रात कुछ युवकों ने दो दुकानदारों को हमला कर घायल कर देने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर एवं प्रताप चौक पर लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया।
राजस्थान के बारां शहर में बुधवार रात कुछ युवकों ने दो दुकानदारों को हमला कर घायल कर देने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर एवं प्रताप चौक पर लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। तनाव के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं घटना के बाद नाराज हिंदू संगठनों ने गुरुवार को बारां में बंद का आह्वान किया है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, एएसपी जिनेन्द्र जैन, उपखंड अधिकारी दिव्यांशु शर्मा, उपाधीक्षक मनोज गुप्ता, शहर कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान भाजपा समेत कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए और हमलावरों की गिरफ्तारी एवं शहर की पुलिस व्यवस्था को सृदृढ़ करने की मांग करने लगे। देर रात तक प्रताप चौक पुलिस चौकी व जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते रहे।
व्यापारियों ने किया बारां बंद का आह्वान
मीना ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए। उधर व्यापार महासंघ ने घटना के विरोध में गुरुवार को बारां बंद का आह्वान किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच युवक हथियार लेकर हरीश शर्मा की दुकान में घुस गए तथा हरीश व दुकान पर मौजूद उसके मौसेरे भाई विनोद पर हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। अचानक हुई इस वारदात से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।