Hindi Newsराजस्थान न्यूज़tejas aircraft crash in jaisalmer due to engine failure

राजस्थान के जैसलमेर में तेजस विमान क्यों हुआ क्रैश, रिपोर्ट में सामने आई यह वजह

एक रक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि इंजन फेल होने की वजह से विमान क्रैश हुआ लेकिन ज्यादा जानकारी इस हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेरTue, 12 March 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार हल्के लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने की घटना ने सभी को चौंकाया है। अब तेजस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह भी सामने आई है। शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हुआ। इस दौरान विमान के पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल पाने में कामयाब रहे। 

 

LCA तेजस भारतीय वायुसेना के 18वें स्क्वाड्रन का हिस्सा था। तेजस पोकरन में 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास का हिस्सा था। एक रक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि इंजन फेल होने की वजह से विमान क्रैश हुआ लेकिन ज्यादा जानकारी इस हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।'

यह बांत भी सामने आई है कि तेजस विमान को उड़ा रहे पायलट ने इंजन के बारे में ग्राउंड स्टेशन को भी सूचना दी थी। इसके बाद ही वो प्लेन से इजेक्ट हुए थे। भारतीय वायु सेना और अन्य एजेंसियां इस घटना की विस्तृत तौर पर जांच करेंगी। 23 सालों में यह पहला मौका है जब तेजस विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है।

जैसलमेर में यह तेजस विमान जवाहर कॉलोनी के पास क्रैश हुआ। एक्सरसाइज के दौरान भील छात्रावास पर ही यह विमान क्रैश हो गया। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की जान नहीं गई। विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गया और धुएं का गुब्बार काफी देर तक नजर आया। पैराशूट की मदद से विमान उड़ा रहे पायलट विमान से उतरने में सफल रहे।  

बताया जा रहा है कि यह विमान उस वक्त हादसे का शिकार हुआ है जब ट्रैनिंग चल रही थी। पोकरण में तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास 'भारत शक्ति' चल रहा था। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। वायु सेना ने बताया है कि इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें