Hindi Newsराजस्थान न्यूज़teacher punished students after they said jai shri ram instead of good morning in school

गुड मॉर्निंग की जगह जय श्री राम बोलने पर भड़कीं टीचर, छात्रों को दी यह सजा; केस दर्ज

इधर छात्रा के पिता का कहना है कि बच्चों को ताकीद की गई है कि वो स्कूल में सिर्फ हाय, हैलो, बाय और गुड मॉर्निंग ही बोल सकते हैं ना कि जय श्री राम। जय श्री राम बोलने की स्कूल में मनाही है। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सवाई माधोपुरMon, 18 March 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक स्कूल के स्कूली छात्रों द्वारा गुड मॉर्निंग की जगह जय श्री राम कहने पर हंगामा मच गया। स्कूल के एक टीचर ने इसके लिए छात्रों को सजा भी दी है। मामला ठिंगला इलाके में स्थित राधाकृष्णन स्कूल का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने अभिवादन के तौर पर गुड मॉर्निंग की जगह जय श्री राम कह दिया था जिसके बाद उन्हें सजा दी गई है। एक बच्ची के पिता ने इस मामले को लेकर थाने में केस भी दर्ज कराया है। बच्ची के पिता का कहना है कि स्कूल में बच्ची को काफी अपमानित किया गया और सजा के तौर पर हाथ ऊपर कर खड़ा करवाया गया। 

पीड़ित बच्ची के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बस में बेटी को बैठाते वक्त मैंने बच्चों से कहा जय श्री राम। इसपर कुछ बच्चों ने जय श्री राम कह कर जवाब दिया। लेकिन बस के करीब 500 मीटर आगे जाने के बाद बस में बैठीं प्रिंयका मैडम ने बच्चों से कहा कि अगर तुमने फिर कभी जय श्री राम कहा तो तुम्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद सजा के तौर पर बच्चों को हाथ खड़ा करवाया गया।'

छात्रा के पिता का कहना है कि बच्चों को ताकीद की गई है कि वो स्कूल में सिर्फ हाय, हैलो, बाय और गुड मॉर्निंग ही बोल सकते हैं ना कि जय श्री राम। जय श्री राम बोलने की स्कूल में मनाही है। 

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब बच्चियां बस में बैठीं तब जय श्री राम बोलने पर उनको टोका गया था। इसकी जांच कराई जाएगी। इस संबंध में अभी स्कूल संचालक से बातचीत नहीं हुई है। इस संबंध में पीड़ित ने बस के ड्राइवर औऱ प्रियंका मैडम को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी तो इन दोनों को ही नोटिस भेजा गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें