Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Son kills father when he tried to stop him by beating his wife and child rajasthan

पत्नी-बच्चे को पीट रहा था, बचाने आए पिता तो बेटे ने डंडे से हमला कर मार डाला

शराब के नशे में पत्नी मंजुला और बेटी काली के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान भागते हुए मंजुला उनके घर आ गई और बताया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। पीछे-पीछे धुला भी लाठी लेकर प्रवीण के घर पर आ गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, उदयपुरWed, 5 Oct 2022 01:17 PM
share Share
Follow Us on

एक कलयुगी बेटे ने लाठी से वार कर अपने ही पिता को जान से मार दिया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे यह शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था। तभी उन्हें बचाने आए पिता पर बेटे ने लाठी से हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। यह मामला डूंगरपुर जिले में रामागड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर मेवाड़ा गांव का है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रामसागड़ा थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि रामपुर मेवाड़ा निवासी प्रवीण (30) भगोरा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके बड़े भाई धुला भगोरा ने पिता हुरमा भगोरा (60) की शराब के नशे में डंडे से वार कर हत्या कर दी। प्रवीण के मुताबिक, पिता मेरे साथ रहते थे और भाई धुला दूसरे घर में अलग रह रहा है। सोमवार रात के समय धुला शराब के नशे में पत्नी मंजुला और बेटी काली के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान भागते हुए मंजुला उनके घर आ गई और बताया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। पीछे-पीछे धुला भी लाठी लेकर प्रवीण के घर पर आ गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिता हुरमा ने बीच बचाव करते हुए धुला को समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में उसने पिता के सिर पर लाठी से वार कर दिया। सिर से खून बहने लगा। घायल पिता को मोडासा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार शाम को तबीयत बिगड़ने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार रात को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की जानकारी रामसागडा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें