Hindi Newsराजस्थान न्यूज़slogan of behead Ajmer Dargah Sharif Gauhar Chishti arrested from Hyderabad Nupur Sharma udaipur

खादिम गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को 'सर तन से जुदा' की दी थी धमकी

यहां बता दें कि अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 17 जून को एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा था,

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरThu, 14 July 2022 09:14 PM
share Share

सर तन से जुदा और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौहर चिश्ती की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। जानकारी के मुताबिक, गौर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। 

यहां बता दें कि अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 17 जून को एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा था, "अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा...

पुलिस दल उसे शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर अजमेर लेकर आयेगा। पुलिस ने बताया है कि गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर 25 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।  इसके बाद से वह फरार चल रहा था और 29 जून के बाद से वह राजस्थान के बाहर चला गया था। 

गौहर चिश्ती को लेकर खुलासा हुआ था कि साल 2020 में उसे सीआरपीएफ का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है। माना जाता है कि गौहर देश विरोधी गतिविधियों में पहले भी लिप्त रहा है। पहले CRPF कैंप का VIDEO बनाने के कारण पुलिस ने इसे पकड़ा था। पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था।

अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा, गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसने दरगाह के बाहर 17 जून को आपत्तिजनक नारे लगाए थे। बता दें कि गौहर चिश्ती के बारे में यह भी कहा जाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने उससे मुलाकत भी की थी। 

28 जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर हुई थी। अजमेर शरीफ दरगाह के एक अन्य खादिम सलमान चिश्ती को पुलिस ने पहले ही भड़काऊ वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। सलमान चिश्ती ने इस वीडियो में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम में अपना मकान देने की बात कही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें