Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSS will increase the number of Shakhas to one lakh in next two years big plan made in Jhunjhunu meeting

अगले दो साल में शाखाओं की संख्या बढ़ाकर एक लाख करेगा आरएसएस, झुंझुनू बैठक में बनाया बड़ा प्लान

2025 में संघ कार्य को शुरू हुए सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं और संघ के शताब्दी वर्ष की व्यापक विस्तार योजना बनी है। इसके तहत 2024 तक देश भर में शाखाओं की संख्या को एक लाख स्थानों पर ले जाया जाएगा।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, जयपुर।Sun, 10 July 2022 09:28 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में देश भर में अपनी शाखाओं की संख्या 2024 तक बढ़ाकर एक लाख करने का फैसला किया है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक शनिवार को राजस्थान के झुंझुनू में समाप्त हुई। 

बैठक के बाद संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि इसमें संगठनात्मक कार्यों के साथ ही आगामी योजनाओं व गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 2025 में संघ कार्य को शुरू हुए सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं और संघ के शताब्दी वर्ष की व्यापक विस्तार योजना बनी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत 2024 तक देश भर में शाखाओं की संख्या को एक लाख स्थानों पर ले जाया जाएगा तथा समाज के सभी वर्गों में संघ कार्य पहुंचाने व समाज जागरण के साथ समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा। आंबेकर के अनुसार, वर्तमान में शाखाओं की संख्या 56,824 है। बैठक में गत वर्ष की समीक्षा की गई तथा आगामी दो वर्ष के कार्य योजनाओं का लक्ष्य तैयार किया गया। 

सभी वरिष्ठ प्रचारक बैठक में हुए शामिल
आपको बता दें कि संघ की इस अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के देशभर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक व सह प्रांत प्रचारक शामिल हुए जिनमें संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त शामिल हैं। इसके अलावा संघ के अन्य विभागों के प्रमुख, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सहित अन्य संगठनों के वरिष्ठ प्रचारक भी इसमें उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें