Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB: Teachers who pass REET Mains will get posting in September

REET मेंस पास करने वाले टीचरों को सितंबर में मिलेगी पोस्टिंग, दस्तावेजों का सत्यापन कल से शुुरू

राजस्थान के रीट मेंस पास कर सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।18 जुलाई से 2 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। सितंबर में पोस्टिंग मिलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 17 July 2023 07:06 AM
share Share

राजस्थान के रीट मेंस पास कर सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कल 18 जुलाई से 2 अगस्त तक सुबह 10:00 से शाम 6 बजे तक शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपने गृह जिले में दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। जबकि जिन अभ्यर्थी के गृह जिले में यह की सुविधा नहीं है, उनके लिए नजदीक के जिलों में व्यवस्था की गई है। इसके बाद 48,000 पदों के लिए एक गुना अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी कर पोस्टिंग दी जाएगी। 2 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को बीकानेर शिक्षा विभाग में भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग डेढ़ महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में 48,000 पदों पर इसी साल अगस्त में फाइनल रिजल्ट और सितंबर तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलने की पूरी उम्मीद है।

फाइनल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी

राजस्थान कर्मचारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहां पिछले दिनों सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी होने में कुछ वक्त जरूर लगा था। लेकिन उसके बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों की आपत्तियों का समाधान कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में अगस्त महीने में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा फाइनल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

लेवल-1 के अभ्यर्थियों को फिर से मौका

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने बताया- शिक्षा विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जल्द से जल्द उम्मीदवारों को पोस्टिंग दे दी जाएगी लेवल-2 के साथ लेवल-1 के भी जो अभ्यर्थी अब तक अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई नहीं करा सके हैं। उन्हें 18 जुलाई से 23 जुलाई तक एक बार फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराने का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख