Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB CHO 2023 Exam Date: CHO exam will be held on February 19

RSMSSB CHO 2023 Exam Date:19 फरवरी को होगी CHO भर्ती परीक्षा, जानें शेड्यूल

राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की सीएचओ भर्ती भरीक्षा 19 फरवरी को आयोजित होगी। सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी परीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा पर भर्ती की जाएगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 20 Jan 2023 05:50 PM
share Share

CHO News Rajasthan:राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीएचओ भर्ती भरीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 19 फरवरी को आयोजित होगी भर्ती परीक्षा। सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी परीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की संविदा पर होगी भर्ती। चिकित्सा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 3071 नॉन टीएसपी के और 460 पद टीएसपी के होंगे। इस भर्ती में चयन के बाद अभ्यर्थी 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। बीएससी (कम्युनिटी हैल्थ), नर्स या बीएएमएस होना आवश्यक है।

संविदा आधारित भर्ती होगी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब संविदा आधारित भर्ती भी करेगा। सरकार ने पहली बार बोर्ड को कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की संविदा आधारित भर्ती करने को कहा था। इससे पहले सीएचओ भर्ती चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर ही किसी अन्य एजेंसी से करा रहा था। विभाग इस परीक्षा को सही तरीके से नहीं करा पा रहा था। परीक्षा को लेकर पेपर आउट होने सहित कई तरह के विवाद खड़े हो गए थे। इससे सरकार की किरकिरी हुई थी। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें