Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB CET: Candidates have to reach the exam center one hour before

RSMSSB CET: परीक्षा 4 फरवरी से शुरू, इन पर रहेगी पाबंदी; जानें शेड्यूल

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को दो-दो पारियों में ये परीक्षा होगी। पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 3 Feb 2023 07:04 PM
share Share

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को दो-दो पारियों में ये परीक्षा होगी। पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए हैं। साथ ही परीक्षार्थियों कोकिसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास नहीं करने के लिए आगाह किया गया है। नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ परीक्षा भी निरस्त की जाएगी। साथ ही आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आयोग द्वाा जारी दिशा-निर्देंशों के अनुसार  मोमाइल ले जाने पर पांबदी रहेगी। 

इन पर रहेगी पांबदी

राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान हैडफोन बैग-किताबों ले जाने की अनुमति नहीं। केंद्र पर मोबाइल, कैलक्यूलेटर, घड़ी,नहीं ले जा सकेंगे। प्रवेश के लिए फोटो आईडी जरूरी, आधार या अन्य।परीक्षा केंद्र पर जाते समय ही प्रवेश पत्र में पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाकर ले जानी होगी, तब ही अनुमति मिलेगी।अभ्यर्थी को मोट सोल के जूतों के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।किसी भी तरह का आभूषण पहनकर नहीं जाएं। जैसे चेन, ईयर रिंग, अंगूठी।आधी बांह की शर्ट-टी शर्ट, कुर्त्ता, कुर्ती ही पहनकर जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान अन्य कोई ड्रेस मान्य नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर महिलाएं किसी भी प्रकार का पर्स लेकर नहीं जा सकेंगीं। इसके अलावा परीक्षा के दौरान दुपट्टा के साथ भी अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही पारदर्शी पेन लाना अनिवार्य है। पतले सोल की सैंडल पहनकर ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

 डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के निर्देश

जारी कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सेंटर सुप्रीटेंडेंट को गंभीरतापूर्वक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को आईडी दिखाने के बाद परीक्षा से एक घंटा पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। परीक्षा में हैडिकैप्ट कैंडिडेट्स के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित सेंटर सुप्रीटेंडेंट को दिए गए हैं। सेंटर की इंटरनल विजिलेंस टीम में एक महिला कर्मचारी भी होगी। 

समय पर नहीं पहुंचने पर प्रवेश नहीं 

वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में सीईटी (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के अभ्यर्थी 4 फरवरी, 5 फरवरी और 11 फरवरी को होने वाली पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या 16 लाख 33 हजार 631 है.. परीक्षा में 16 लाख 33 हजार 631 अभ्यर्थी शामिल होंगेय़ अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। यानी 9:00 की परीक्षा के लिए 8:00 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में दाखिल होना होगा। ठीक 8:00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा कें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें