Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Road show to Amit Shah in Sikar covered distance of one and a half kilometer in open jeep

सीकर में अमित शाह का रोड शो, खुली जीप में डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय 

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में सीकर से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की। रविवार शाम 5:15 बजे कल्याण जी मंदिर से शाह ने रोड शो शुरू किया। सीएम भी मौजूद रहे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 31 March 2024 07:22 PM
share Share

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में सीकर से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की। रविवार शाम 5:15 बजे कल्याण जी मंदिर से शाह ने रोड शो शुरू किया। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीकर लोकसभा उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती भी मौजूद रहे। रोड शो शहर के कल्याण जी के मंदिर से शुरू होकर घंटाघर, जाट बाजार होते हुए तापड़िया बगीची पहुंचा। इस दौरान बग्गी में भाजपा नेताओं की तस्वीरें भी नजर आई।इससे पहले राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राजधानी जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरा। उन्होंने छह लोकसभा सीटों की क्लस्टर प्रबंधन और क्लस्टर कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र भी दिया।

उन्होंने हर एक बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य दिया और कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर मतदाता तक मोदी सरकार के 10 साल में हुए कामों की जानकारी पहुंचाए। इससे पहले शाह विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. वे हवाई अड्डे से सीधे होटल ललित आए, जहां उन्होंने बैठक ली। इस बैठक के बाद वे सीकर के लिए रवाना हुए, जहां रोड शो कर चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। अमित शाह कल जोधपुर में भी क्लस्टर प्रबंधन और क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेने का कार्यक्रम है। इससे पहले जयपुर पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने स्वागत किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। 

इन सीटों पर जीत की रणनीति पर हुआ मंथन 

हवाई अड्डे से गृहमंत्री अमित शाह सीधे होटल ललित पहुंचे। जहां चूरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर की संयुक्त कोर कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में इन सभी लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे हर बूथ पर और मतदाता तक पहुंचाने की बात कही है। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह प्रभारी विजया राहटकर, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेम बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें