Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Paper Leak: ED raids 10 locations including Jaipur-Nagaur in Rajasthan

REET Paper Leak: राजस्थान में जयपुर-नागौर समेत 10 ठिकानों पर ED के छापे

राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में ईडी ने 10 ठिकानों पर छापे मारे है। जयपुर और नागौर में छापे की कार्रवाई चल रही है। डीडवाना के गांवों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों के पहुंचने की सूचना मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 17 Oct 2023 11:41 AM
share Share

ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में ईडी ने 10 ठिकानों पर छापे मारे है। जयपुर और नागौर में छापे की कार्रवाई चल रही है। डीडवाना के तीन गांवों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों के पहुंचने की सूचना मिली है। जिन स्थानों पर रेड चल रही है, वहां सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है। जांच दिल्ली और राजस्थान की टीमों द्वारा की जा रही है। जबकि डेगाना के चकढाणी क्षेत्र में ईडी की टीम पहुंचने पर गांव में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार किसी शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा मामला होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई पेपर लीक प्रकरण से जुड़े लोगों के आवास पर कार्यालयों पर की जा रही है। कार्रवाई के दौरान ईडी ने केंद्रीय सुरक्षा बल को अपने साथ में लिया हुआ हैं। हालांकि इस सर्च को गोपनीय रखा गया है कि जिसके बारे में किसी जानकारी ना मिले।

सीआऱपीएएफ के जवान तैनात

जानकारी के मुताबिक, डीडवाना के गांव खारिया में ED के अधिकारी पहुंचे हैं। उनके घर के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवानों को भी हथियारों के साथ तैनात किया गया है। कहा जा रहा है कि ED के अधिकारी संदिग्धों से भी पूछताछ भी कर रहे हैं. इनके अलावा डीडवाना के लाडनूं और चक ढाणी में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीमें पहुंचने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक ये रेड किसके घर में चल रही है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी ने क्या दस्तावेज बरामद किए है। यह फिलहाल पूरी तरह से गोपनीय है। चर्चा है कि राजस्थान में चुनाव से पहले ईडी और आयकर विभागके छापों में बढ़ोतरी होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें