Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Reet level 2 science maths result: RSSB released the result of science-maths subject

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2: विज्ञान-गणित विषय का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान में  तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी भी 1051 पद रिक्त रह गए हैं। अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान ज, जयपुरSun, 24 Sep 2023 10:06 AM
share Share

राजस्थान में  तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी भी 1051 पद रिक्त रह गए हैं।
उच्च प्राथमकि विद्यालाय से 7435 की तुलना में बोर्ड ने 6384 पदों पर अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी को दूसरी पारी में विज्ञान-गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 1 लाख 93 हजार 234 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। इस भर्ती परीक्षा का 7 जून को दो गुने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्टलिस्ट किया था।

 5049 अभ्यर्थियों का चयन किया

इस सूची के अनुसार नान टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा में 5678 पदों पर 5049 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनके अलावा विशेष शिक्षा में एमआर के 396 पदों पर 241, विशेष  शिक्षा के वीआई के अलावा 90 पदों पर 48,  विशेष शिक्षा एचआई के 158 पदों पर 80 अभ्यर्थियों  का चयन किया गया है। वहीं टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा  के 1030 रिक्त पदों पर 960 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है।  नाॅन टीएसपी  क्षेत्र में विशेष शिक्षा एमआऱ के 54 रिक्त पदों पर 5 अभ्यर्थियों और वीआई के 14 रिक्त पदों पर 1 अभ्यर्थी का अंतिम रुप से चयन किया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट में विज्ञान-गणित विषय की कट आफ जनरल की 198.18 रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें