Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Reet exam in Rajasthan husbands removed wives nets from their hands

राजस्थान में रीट परीक्षा: महिला परीक्षार्थियों के सुहाग की निशानी उतरवाई, पतियों ने अपने हाथों से उतारे पत्नियों के बिछुए

परीक्षा के दौरान जब महिलाओं के बिछुए उतरवाए जा रहे थे तो महिलाएं निराश हो गईं। लेकिन परीक्षा देनी है तो निराश भी होना पड़ेगा, इसीलिए महिलाओं ने मजबूरी में अपनी सुहाग की निशानी उतार दी।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, भरतपुर।Sun, 24 July 2022 12:51 PM
share Share

राजस्थान में रीट परीक्षा के बीच कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। परीक्षा देने के लिए केंद्र के बाहर महिलाओं के सभी आभूषण उतरवा दिए गए। इस दौरान जब महिलाओं के बिछुए उतरवाए जा रहे थे तो महिलाएं निराश हो गईं। लेकिन परीक्षा देनी है तो निराश भी होना पड़ेगा, इसीलिए महिलाओं ने मजबूरी में अपनी सुहाग की निशानी उतार दी।

पुलिसकर्मियों ने जब महिला परीक्षार्थियों से उनके बिछुए उतारने को कहा तो पहले तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए विरोध जताया। लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला दिया तो मजबूरी में उन्हें अपने सुहाग की निशानी उतारनी पड़ी। अपनी पत्नियों को परीक्षा दिलाने पहुंचे पति परीक्षा केन्द्रों पर बच्चों को संभालते भी दिखाई दिए।

परीक्षा केन्द्रों पर भारी सुरक्षा
इस बार परीक्षा केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। विशेष चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर घुसने दिया गया। पिछली बार रीट परीक्षा में धांधली एक बड़ा मुद्दा बना था, जिसके मद्देनगर प्रदेश सरकार इसबार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें