Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Exam 2022: Second day of the exam girls dupatta removed sleeves cut

REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें; जयपुर में हंगामा

राजस्थान में आज रीट परीक्षा का दूसरे दिन भी कई जिलों में लड़कियों को दुपट्टे उतरवाएं गए और आस्तीने काटी गई है। दूसरे दिन भी कई जिलों में लेट पहुंचने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 24 July 2022 06:30 PM
share Share

राजस्थान में आज रीट परीक्षा का दूसरे दिन भी कई जिलों में लड़कियों को दुपट्टे उतरवाएं गए और आस्तीने काटी गई है। राजधानी जयपुर समते कई जिलों में महिला पुलिकर्मियों ने अभ्यर्थियों की आस्तीनें काट दी। दूसरी पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले काॅलेज के बाहर एंट्री नहीं देने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आज दो आरोपी बीकानेर में पकड़े गए थे। ये दोनों पत्नी और भाई को नकल कराने आए थे, लेकिन अभ्यर्थियों को चीटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देने में नाकाम रहे। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा 2022 के दूसरे दिन रविवार भी जिला प्रशासन की ओर से स्टूडेंट के साथ सख्ती देखने को मिली। कुर्ते के लंबी बांह को कैंची से काटा तो दुपट्टों को उतरवा दिया। हाथों की अंगूठियां, कंगन से लेकर जेवर और मन्नती धागे तक उतरवा दिए। कड़ी जांच के बाद स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। 

गहलोत सरकार के प्रयास धरातल पर दिखाई दिए 

गहलोत सरकार परीक्षा में नकल रोकने में इस बार सफल रही। रीट परीक्षा के पहले दिन और दूसरे दिन नकल कराने या फिर पेपर लीक जैसी घटना नहीं हुई। राज्य की जांच एजेंसियों के निशाने पर नकल माफिया रहे। यही कारण कार है कि पेपर लीक जैसे घटना अभी तक सामने नहीं आई है। रीट परीक्षा के दूसरे दिन राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भी पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी अभ्यर्थी समय के फेर में उलझ गए। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्र पर नहीं पहुंच पाए। अधिकारियों के सामने विनती करने के बाद उनका दिल नहीं पसीजा और परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। अकेले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर ही 6 परीक्षार्थी निराश भाव से लौटे। इनमें 4 महिला अभ्यर्थी शामिल थी। पहले दिन भी कई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए थे। 

परीक्षार्थी दौड़ते भागते नजर आए 

व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थी दौड़ते भागते अपने केंद्रों पर पहुंचे नजर आए। जिनमें से कोई मूल दस्तावेज भूल गया तो कोई फोटो कॉपी नहीं करवा पाया। हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेजों को लेकर कोई परीक्षार्थी बाहर नहीं हुआ, लेकिन सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के नियम के फेर में कई परीक्षार्थी फंस कर रह गए। 9:00 बजे गेट बंद कर दिए गए, जिसके बाद आए 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला। जिसके कारण कई महिला परीक्षार्थी फफक फफक कर रो पड़ी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें