REET Exam 2022 : लेट हुए तो नहीं मिली एंट्री, रोते-बिलखते रहे; जोधपुर में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
राजस्थान में बारिश के चलते रीट परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाई। जयपुर, करौली, जोधपुर, अलवर और सवाई माधोपुर जिले में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया।
राजस्थान में बारिश के चलते रीट परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाई। राजधानी जयपुर समेत करौली, जोधपुर, अलवर और सवाई माधोपुर जिले में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जयपुर में अग्रवाल पीजी काॅलेज के बाह खड़े अभ्यर्थियों को 9.15 पर पहुंचने के बावजूद प्रवेश नहीं दिया गया। एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने प्रवेश देने से मना कर दिया। जबकि कलेक्टर का आदेश 9.45 का था। इसके बावजूद भी प्रवेश नहीं देने दिया गया। करौली जिले में बारिश के कारण 5 मिनट लेट पहुंचाने वाली अभ्यर्थी को भी प्रवेश नहीं दिया गया।
कई जिलों में हुई बारिश बनी आफत
प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। राजस्थान में आज अलसुबह से ही जयपुर समेत कई जिलों में रूक- रूककर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही बरसात की झड़ी लगी हुई है। इस कारण सड़कों पर भारी जाम और जल जमाव के कारण कैंडीडेट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, देर से पहुंचने के कारण कई कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिल सकी। वे पुलिसकर्मियों के सामने रोते-बिलखते नजर आए। पहली पारी में अभ्यर्थियों के एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंचने का समय 8:00 बजे का निर्धारित किया गया है। साथ ही 9:00 बजे के बाद एंट्री वर्जित की गई है। लेकिन तेज बारिश के चलते जो जहां हैं, वहीं फंसे हुए हैं। हालांकि राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा जेसीटीएसएल और जयपुर मेट्रो को निशुल्क किया है। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज की भी निशुल्क सेवा दी जा रही है।
जोधपुर में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
जोधपुर के आईआईटी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। शास्त्रीनगर पुलिस थाना पुलिस झूंजा राम विश्नोई से पूछताछ कर रही है। प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद फर्जी परीक्षार्थी का पकड़ा जाना सवालों के घेरे में आ गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी खुद सरकारी शिक्षक है। डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी बाड़मेर निवासी प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा केंद्र पहुंचा था। अभ्यर्थी की शक्ल प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मेल नहीं खाने पर वीक्षक को शंका हुई जिसकी जांच की गई। जांच में आरोपी ने कबूल लिया कि वह बाड़मेर के कोजा गांव निवासी झुंजाराम विश्नोई है। उसने बताया कि वो बाड़मेर जिले में पदस्थ सरकारी शिक्षक है और प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा देने आया था। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया है. डीसीपी पश्चिम कार्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है।