Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Reet Exam 2022: BJP MP Kirodilal Meena alleges rigging in Reet exam

REET: किरोड़ी लाल ने रीट परीक्षा में लगाए धांधली के आरोप, ट्विटर पर जारी किए वायरल हो रहे प्रश्न पेपर के अंश

राजस्थान में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना ने रीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए है। किरोड़ी ने वायरल हो रही रीट चौथी पारी के पेपर के 42 सामाजिक अध्ययन के प्रश्न की कॉपियां ट्वीट कर सवाल खड़े किए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान R, जयपुरMon, 25 July 2022 08:36 AM
share Share

राजस्थान में रीट परीक्षा एक बार फिर सवालों को घेरे में आ गई है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना गड़बड़ी के आरोप लगाए है। किरोड़ी लाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रीट चौथी पारी के पेपर के 42 सामाजिक अध्ययन के प्रश्न की कॉपियां ट्वीट कर कई सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों से प्रश्न होने के बाद पेपर जमा करवा लिए थे। किरोड़़ी लाल ने ट्वीट कर लिखा- मुखिया जी यह मेरा सवाल है जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए'। मीणा ने कहा कि मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटालों में बड़े डकैतों पर हाथ डालो। आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? मीणा ने कहा आज का पेपर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरंत जांच कराएं। अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरंत कार्रवाई करें। 

पहले हो चुकी सरकार की फजीहत 

गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के कारण सरकार की काफी फजीहत हुई थी और विपक्ष ने इससे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा था। यही कारण है कि पिछली परीक्षा में हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए सरकार ने इस बार काफी एहतियात बरतते हुए परीक्षा का आयोजन करवाया, लेकिन भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वायरल हो रहे इन प्रश्नों के आधार पर मौजूदा रीट परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की है। 

यूजर्स बोले- कोई फाड़कर ले गया होगा

हालांकि, इस बार गहलोत सरकार ने रीट पेपर लीक प्रकरण को ध्यान में रखकर जो निर्णय लिए वे जमीनी धरातल पर दिखाए दिए है। प्रदेश में कही भी पेपर लीक जैसी घटना सामने नहीं आई। दोनों दिन की पूरीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। किरोड़ी लाल के ट्वीट कर पर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट किए है। एक यूजर्र ने लिखा- जितने भी पेपर वायरल हो रहे हैं। वास्तव में वे पूरा पेपर नहीं है। बल्कि कोई फाड़कर ले गया होगा। भर्ती में विध्न डालने का प्रयास कर रहा है। एक यूजर्स ने लिखा- आजा तेरी ही कमी थी। बहुत ही घटिया स्तर की राजनीति है तुम्हारी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें