Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Admit Cards 2022: REET Exam 2022 admit card released

REET Admit Cards 2022: रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जयपुर मेट्रो में फ्री में कर सकेंगे यात्रा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते  हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 20 July 2022 07:34 PM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (रीट) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते  हैं। इस परीक्षा में कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें प्रथम लेवल में 4 लाख 1 हजार 06 एवं द्वितीय लेवल में 12 लाख 94 हजार 186 अभ्यर्थी हैं। जिसे अभ्यर्थी की रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान में 46,500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को 2 दिन चार पारियों में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। रीक्षा केंद्र में पहली पारी के अभ्यर्थी को 9 बजे जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थी को 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। ऐसे में कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से 1 घंटे पहले तक अगर केंद्र पर नहीं पहुंच पाया। तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होगी

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होगी। परीक्षा में दो लाख के करीब अभ्यर्थी अन्य प्रदेशों के हैं. प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 1 हजार 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक reetraj2022 पर अपना एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी या एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को पूर्व में एडमिट कार्ड के तहत ही परीक्षा के लिए शहर आवंटित किए थे।

कंट्रोल रूम शुरू

रीट परीक्षा 2022 के लिए रीट कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. कंट्रोल रूम सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड ने कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर भी जारी किए हैं. अभ्यर्थी 0145-2630436, 2630437, 2630439 और 7665007857 एवं 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते है। ईमेल आईडी bserreet2022@gmail.com पर भी सूचना दी जा सकती है।

जयपुर मेट्रो में आने जाने की फ्री सुविधा 

रीट परीक्षा के लिए जयपुर मेट्रो ने अभ्यर्थियों के लिए आने जाने के लिए मुफ्त की सुविधा प्रदान की है। आज इस संबंध में  मेट्रो की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है। मेट्रो का अतिरिक्त समय भी बढ़ाया गया है। इस निर्णय से राहत मिली है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें