Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET 2022: Today is the second day of REET exam Gehlot minister Pratap Singh Khachariawas got angry for not giving admission to the candidates

REET 2022: आज रीट परीक्षा का दूसरा दिन, अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिए जाने पर गहलोत के मंत्री खाचरियावास हुए नाराज

राजस्थान में आज रीट परीक्षा का दूसरा दिन है। पहली पारी की परीक्षा संपन्न हो गई है। समय पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं देने पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 24 July 2022 08:52 AM
share Share

राजस्थान में आज रीट परीक्षा का दूसरा दिन है। पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। आज भी दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। परीक्षा के पहले दिन प्रशासन नकल रोकने में सफल रहा। गहलोत सरकार के प्रयास धरातल पर दिखाई दिए। रीट परीक्षा में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सरकार की ओर से उठाए गए विशेष कदमों का असर धरातल पर दिखाई दिया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। वहीं पुलिस ने जोधपुर, बीकानेर, सिरोही में कार्रवाई करते हुए डमी कैंडिडेट व नकल कराने वाले गिरोह के कुल 7 लोगों को पकड़ा है। वहीं करौली में वहीं पीजी कॉलेज के पास खड़े दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। जोधपुर में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। पकड़ा गया व्यक्ति खुद सरकारी शिक्षक है। उसने 3 लाख रुपये में सौदा किया। 

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भड़के 

जयपुर में शनिवार को बारिश के चलते रीट परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थी पहली पारी में तय समय सुबह 9:00 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2:00 बजे नहीं पहुंच पाए। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया। इस पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल उठाते हुए उन अधिकारियों को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने ये नियम बनाया। खाचरियावास ने कहा कि अधिकारियों की ड्यूटी नकल रोकने की है ना कि अभ्यर्थियों को रोकने की। किस नियम के तहत अधिकारी ने एग्जाम टाइम से पहले अभ्यर्थियों को रोकने के निर्देश दिए। 

अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन पेपर नहीं दिया 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन रीट के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में रीट परीक्षा केवल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करनी है। यानी इसे केवल क्वालीफाई करना है। रीट परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट से नहीं जुड़ेंगे। रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जो थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम होगा। उसी के आधार पर मेरिट बनेगी और भर्ती की जाएगी। हालांकि इस बार अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन पेपर नहीं दिया गया। ऐसे में अभ्यर्थी सेल्फ एनालाइज नहीं कर पाएंगे। हालांकि विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक के बाद रीट लेवल 1 और लेवल 2 के प्रश्न पत्रों को एनालाइज करते हुए दावा किया है कि एग्जाम पेपर आसान रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें