Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET 2022 Admit Card: The district allotted earlier in the permission letter of REET now the exam center will be updated

REET Exam: परीक्षा केंद्र अब अपडेट होंगे, परमिशन लेटर में जिला अलॉट, मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश

रीट पेपर लीक प्रकरण से सबक लेते हुए राजस्थान सरकार इस बार विशेष सावधानी बरत रही है। पहली बार परमिशन लेटर में पहले ही अभ्यर्थियों को जिला अलाॅट किया है। अब उसी में एग्जाम सेंटर अपडेट कर दिया जाएगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 18 July 2022 07:25 AM
share Share

रीट पेपर लीक प्रकरण से सबक लेते हुए राजस्थान सरकार इस बार विशेष सावधानी बरत रही है। पहली बार परमिशन लेटर में पहले ही अभ्यर्थियों को जिला अलाॅट कर दिया गया है। अब उसी में एग्जाम सेंटर अपडेट कर दिया जाएगा। राज्य में रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एक हजार 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए जिला आवंटित कर दिया गया है। जिससे जहां अभ्यर्थी का एग्जाम है, वो संबंधित शहर/जिले में पहुंचने की तैयारी कर सके। हालांकि इस बार प्रदेश के अधिकतर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए होम डिस्ट्रिक्ट ही आवंटित किया गया है। लेकिन नकल-धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों को अभी एग्जाम सेंटर अलॉट नहीं किया गया है।

मुख्य सचिव ने लापरवाही नहीं बरतने के दिए निर्देश 

रीट  परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार बेहद गंभीर है। सीएम गहलोत के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कलेक्टरों कोआवागमन की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। अभ्यर्थी 6 दिन फ्री यात्रा कर सकते है। जबकि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों के  लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर परिवहन की सुविधा पुख्ता कराने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13 लाख 65 हजार 831 राजस्थान से हैं। जबकि 2 लाख 1 हजार 161 दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी राजस्थान में आकर परीक्षा देंगे. इनमें सबसे ज्यादा 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी जयपुर में एग्जाम देंगे। 23 और 24 जुलाई को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली रीट परीक्षा चार पारियों में होगी। 23 जुलाई को पहली पारी में सुबह 10:00 से 12:30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक होगी. 24 जुलाई को दोनों पारियों में स्तर द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर के सत्यापन के बाद ही लगाए जाएंगे कर्मचारी 

आरबीएसई ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पहले पुलिस फिस्किंग और अन्य जांच के लिए पहुंचना चाहिए। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के द्वार सुबह की पारी में 9:00 बजे और दोपहर की पारी में 2:00 बजे बन्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नकल रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। यही वजह है कि अब तक एग्जाम सेंटर अलॉट नहीं किए गए हैं। वहीं कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसके अलावा निगरानी के लिए 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें