RAS Mains 2023 Exam Date: नहीं बदलेगी एग्जाम डेट, सामने आई ये बड़ी वजह
राजस्थान में आरएएस मेंस परीक्षा 2023 की तिथि बढ़ने की संभावना कम है। क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा ने किरोड़ी लाल की मांग का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। दूसरी तरफ छात्रों का धरना जारी है।
RAS Mains 2023 Exam Date: राजस्थान में आरएएस मेंस परीक्षा 2023 की तिथि बढ़ने की संभावना कम है। क्योंकि सीएम भजनलाल शर्मा ने किरोड़ी लाल की मांग का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें हाल ही में किरोड़ी लाल डेट बढ़वाने के लिए सीएम से मिले थे। लेकिन एक सप्ताह का समय होने के बाद भी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से परीक्षा की तिथि को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा हा है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को ली जानी है। बताया जा रहा है कि एग्जाम डेट बढ़ाने से आऱपीएससी का परीक्षा शेड्यूल गड़बड़ा सकता है। आय़ोग के अधिकारियों ने सीएमओ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। हालांकि, फाइनल निर्णय सीएम भजनलाल शर्मा ही करेंगे।
अभ्यर्थी तैयारी के लिए कम समय मिलने का तर्क देकर सरकार व आयोग पर तिथि बदलने का दबाव बना रहे हैं। आयोग ने पिछले साल 20 अक्टूबर को ही 27-28 जनवरी को मेंस परीक्षा कराना तय किया था। परीक्षा तैयारी के लिहाज से अभ्यर्थियों को करीब तीन महीने (98 दिन) मिल रहे हैं।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना
दूसरी तरफ राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार मेंस परीक्षा के लिए 3 महीने से कम वक्त दिया जा रहा है। जो न सिर्फ युवाओं बल्कि राजस्थान के भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है। इसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम X पर भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।
मुख्य परीक्षा तिथि खिसकाने का दबाव
अभ्यर्थी सरकार और आयोग पर मुख्य परीक्षा तिथि खिसकाने का दबाव बनाए हुए हैं। यदि दबाव कारगर रहा तो लगातार पांचवीं आरएएस भर्ती देरी से होगी। बीते साल 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन हुआ था। इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 सहित कुल कुल 972 पद अधिसूचित हैं। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया जाकर 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है।पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। इसमें चार पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 अंक व तीन घंटे का होगा। मुख्य परीक्षा लिखित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।