Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajsthan sirohi road in name of lata mangeshkar congress mla sanyam lodha

राजस्थान के सिरोही में लता के नाम पर होगी सड़क, बैठक में श्रद्धांजलि के बाद हुआ ऐलान

भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर की मृत्यु के बाद पूरे देश में श्रद्धांजली का दौर जारी है। लोग अपने-अपने ढंग से लता को याद कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी स्मृति में विभिन्न तरह के...

Deepak लाइव हिंदुस्तान टीम, सिरोहीMon, 7 Feb 2022 03:18 PM
share Share
Follow Us on

भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर की मृत्यु के बाद पूरे देश में श्रद्धांजली का दौर जारी है। लोग अपने-अपने ढंग से लता को याद कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी स्मृति में विभिन्न तरह के निर्माण की भी घोषणाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में राजस्थान में नगर परिषद सिरोही ने तीन बत्ती से अहिंसा सर्किल तक की सड़क का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करने का ऐलान किया है।

कांग्रेस विधायक का ऐलान
कांग्रेस पार्टी से सिरोही के विधायक संयम सिंह लोढ़ा ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि नगर परिषद, सिरोही की बैठक में 85 करोड़ 13 लाख 11 हजार का बजट पारित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि तीन बत्ती से अहिंसा सर्किल तक सड़क को स्वर कोकिला ‘भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी के नाम किया गया है। इससे पहले बैठक में स्वर कोकिला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पेश किया गया बजट
वहीं नगर परिषद सिरोही का 2022-23 का अनुमानित 85 करोड़ 13 लाख 11 हजार रुपए का बजट पेश किया गया। इस पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष ईश्वर सिंह डाबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का 2022-23 में अनुमानित बजट 45 लाख से अधिक बढ़ाने का सुझाव दिया। अन्य सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जताई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें