Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather news heavy rainfall in bikaner car seen floating in flow of water

सड़कें बनीं दरिया, तिनकों की तरह बहने लगी गाड़ियां, बीकानेर में हैरान करने वाला नजारा- VIDEO

राजस्थान के बीकानेर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कें दरिया बन गईं। सड़कों पर तेज रफ्तार से बह रहा पानी अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर उतारू नजर आया। कारें इस बहाव में बहते नजर आए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, बीकानेरSun, 30 June 2024 12:36 AM
share Share

राजस्थान में अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके नजारे एक दिन पहले से ही सूबे में दिखने लगे हैं। राजस्थान के बीकानेर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कें दरिया बन गईं। ऐसा लग रहा था जैसे सड़कों पर तेज रफ्तार से बह रहा पानी अपने साथ सबकुछ बहा ले जाएगा। कुछ वाहन चालक अपनी गाड़ियों के साथ इस बहाव में फंस गए। 

इस वाकए का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस तेज बहाव में कारें और दो पहिया वाहन तिनकों की तरह बहते नजर आए। बीकानेर में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव देखा गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अगले 36 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

IMD ने उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी का कहना है कि अगले चार से पांच दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश देखी जा सकती है। राजस्थान में मानसून के प्रभाव से अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखी गई। 

पूर्वी राजस्थान के कामां में 68 मिमी जबकि पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर में 72.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। IMD ने पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड के हरिद्वार का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरिद्वार में शनिवार को दोपहर को भारी बारिश हुई जिससे 'सूखी नदी' में बाढ़ से कई कारें बह गईं। आमतौर पर यह नदी सूखी रहती है इसलिए लोग गाड़ियों को इसके किनारे लगा देते हैं। 

(पीटीआई भाषा, एएनआई के इनपुट पर आधारित)

अगला लेखऐप पर पढ़ें