राजस्थान के सिरोही में रहस्यमय बीमारी से पांच दिन में सात बच्चों ने गंवाई जान, जांच में जुटी मेडिकल टीम
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिन सात बच्चों की मौत हुई है, उनमें से तीन ने एक लोकल आइसक्रीम खाई थी। यहां पर फूड प्वॉइजनिंग का मामला हो सकता है। पर यह भी ऐसा रिएक्शन नहीं करेगा कि एक दिन में जान चली जाए।
राजस्थान के सिरोही में पिछले पांच दिनों में रहस्यमय बीमारी से सात बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। यह मौतें 9 से 13 अप्रैल के बीच हुई हैं। इन बच्चों बुखार, ऐंठन, डायरिया और उल्टी की शिकायत थी। वहीं सात में से दो बच्चे बस्तियों के रहने वाले थे।
बच्चा उठा, पानी मांगा और उल्टी करने लगा
संयुक्त निदेशक जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र 2 से 14 साल के बीच थी और यह सभी अलग-अलग परिवार से थे। उन्होंने बताया कि हम मौतों की वजह का पता लगाने में जुटे हैं। लेकिन अनुमान है कि इसके पीछे वायरल बीमारी हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहाकि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी दावा नहीं किया जा सकता। संयुक्त निदेशक के मुताबिक सभी मौतें एक दिन के भीतर हुई हैं। अपने पांच साल के बच्चे को खोने वाली एक महिला ने बताया कि उसका बेटा सुबह पांच बजे उठा। उसने पानी मांगा और फिर उल्टी करने लगा। आठ बजते-बजते उसकी मौत हो गई।
300 घरों का हुआ सर्वे
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिन सात बच्चों की मौत हुई है, उनमें से तीन ने एक लोकल आइसक्रीम खाई थी। यहां पर फूड प्वॉइजनिंग का मामला हो सकता है। लेकिन यह भी इतना तेज रिएक्शन नहीं करेगा कि एक दिन में ही जान चली जाए। वहीं शक है कि दो अन्य बच्चों ने भी वही आइसक्रीम खाई थी, लेकिन किसी ने उन्हें खाते देखा नहीं था। उन्होंने बताया कि जयपुर और जोधपुर मेडिकल कॉलेज से टीमें इलाके में पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि हम लगातार इलाके पर नजर रखे हुए हैं। करीब 300 घरों का सर्वे किया जा चुका है और 58 सैंपल लेकर जयपुर की लैब में भेजे गए हैं।
24 घंटे में कोई मामला नहीं
ज्वॉइंट डायरेक्टर के मुताबिक तीन बच्चों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्हें सर्दी के लक्षण थे, वहीं एक निमोनिया था। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोई भी बीमारी या मौत का मामला सामने नहीं आया है। वहीं एम्स जोधपुर के पिडियाट्रिक विभाग के मुखिया प्रोफेसर कुलदीप सिंह ने कहाकि यह वायरल इंफेक्शन का मामला लग रहा है। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार ने हमारी मदद मांगी है और डॉक्टरों की टीम वहां भेजी जाएगी। सिरोही के डीएम भंवरलाल के मुताबिक इलाके में डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है और हालात पर निगाह रखी जा रही है। बीमारी की वजहों के बारे में पता लगाया जा रहा है।