Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan: REET recruitment cut off list will be released soon: Director of Secondary Education Bikaner Gaurav Agarwal

राजस्थान:  REET भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी, बोले- नवनियुक्त शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल 

राजस्थान में आईएएस अधिकारी  गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला लिया है। गहलोत सरकार ने कानाराम की जगह गौरव अग्रवाल को लगाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 15 April 2022 08:22 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में आईएएस अधिकारी  गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला लिया है। गहलोत सरकार ने कानाराम के स्थान पर गौरव अग्रवाल को शिक्षा निदेशक बनाया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि रीट भर्ती की कट आॅफ लिस्ट जल्द जारी होगी। गौरव अग्रवाल ने संकेत भी दिए है कि जल्द ही कट ऑफ लिस्ट लिस्ट जारी होगी। शिक्षा निदेशक का कार्यभार संभालने के गौरव अग्रवाल ने कहा कि वो खुद शिक्षा से जुड़े हुए हैं और शिक्षा का क्या महत्व है इस बात की जानकारी है। उन्हें खुशी है कि शिक्षा महकमे की जिम्मेदारी मिली है।

गौरव अग्रवाल बोले-  नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएंगे

 इस दौरान गौरव अग्रवाल ने कहा कि रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी का महत्व कोरोना काल में हमें देखने को मिला है। अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टेक्नोलॉजी के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को मिले, जिससे उनका इलाज सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़े इसको लेकर उनका प्रयास रहेगा।

 नए शिक्षा निदेशक का किया स्वागत

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ जारी करने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया सहित अन्य प्राथमिकताओं के काम को जल्द पूरा करना उनका फोकस रहेगा। इससे पहले शिक्षा निदेशालय पहुंचने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल का स्वागत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें