Rajasthan Police Constable Result 2022: 10 अगस्त से पहले जारी होगा रिजल्ट, बोले- उपेन यादव
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त से पहले जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने यह जानकारी दी। मई महीने में परीक्षा का आयोजन हुआ था।
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त से पहले जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने यह जानकारी दी। उपेन यादव ने ट्वीट कर लिखा- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम 10 अगस्त से पहले जारी होने की पूरी संभावना है। उपेन यादव ने अधिकारियों से मिले संकेत के आधार पर यह बात कही है। उल्लेखनीय उपेन यादव राजस्थान में बेरोजगारों के लिए कई बार सड़क पर उतर चुके हैं। राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए 13 मई 2022 से 16 मई 2022 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। राजस्थान पुलिस हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करती है। इस भर्ती अभियान के जरिये कॉन्स्टेबल जीडीए कॉन्स्टेबल टेलीकॉम और कॉन्स्टेबल बोर्ड और कॉन्स्टेबल ड्राइवर जैसे विभिन्न पदों को भरा जाएगा।
मई महीने में दो पारियों में हुआ था परीक्षा का आयोजन
राजस्थान के 32 जिलों में 13 से 16 मई तक दो पारी में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजान किया गया था। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। गहलो सरकार ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की थी। भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा प्रदान की थी। इससे पहले सरकार ने REET, पटवारी और RAS अभ्यर्थियों के लिए भी सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई थी।
भर्ती परीक्षा का पेपर हो गया था लीक
भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो गया था। जिसकी बाद में परीक्षा कराई गई थी। कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम में राजस्थान के 1.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती परीक्षा को लेकर नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम निगारानी के साथ कड़े प्रबंध किए गए थे। दरअसल, पहले ये परीक्षा 14 मई को हुई थी, लेकिन पेपर लीक के कारण दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।