हैदराबाद से गौहर चिश्ती को अजमेर लाई राजस्थान पुलिस, नूपुर शर्मा को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी
अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को राजस्थान पुलिस देर रात हैदराबाद से अजमेर लेकर आई। इसके साथ ही जिस शख्स ने गौहर को हैदराबाद में पनाह दी थी, उसे भी गौहर के साथ में लाया गया है।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को राजस्थान पुलिस देर रात हैदराबाद से अजमेर लेकर आई। इसके साथ ही जिस शख्स ने गौहर को हैदराबाद में पनाह दी थी, उसे भी गौहर के साथ में लाया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया है कि गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर 25 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और 29 जून के बाद से वह राजस्थान के बाहर चला गया था। गौहर चिश्ती के बारे में यह भी कहा जाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने उससे मुलाकत भी की थी।
17 जून को बनाया था आपत्तिजनक वीडियो
आपको बता दें कि अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 17 जून को एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा था, 'अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा...'
अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
चिश्ती ने 16 जून को एक मीटिंग भी आयोजित की थी जिसमें उसने दूसरों को भी आपत्तिजनक नारे लगाने के लिए प्रेरित किया था। एसएचओ (दरगाह) दलबीर सिंह के अनुसार, पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनकी पहचान फखर जमाली, ताजीम सिद्दीकी, मोईन और रियाज हसन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 17 जून को अजमेर के निजाम गेट पर करीब 3,000 लोग जमा हुए थे। चिश्ती ने भीड़ को भड़काने के लिए बार-बार सिर काटने के नारे लगाने के लिए रिक्शे पर लगे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। अजमेर पुलिस ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए ने चिश्ती की भूमिका के बारे में अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है।
गौहर ने बनाया था CRPF कैंप का वीडियो
गौहर चिश्ती को लेकर खुलासा हुआ था कि साल 2020 में उसे सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस ने उस वक्त उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी एनआईए ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है। माना जाता है कि गौहर देश विरोधी गतिविधियों में पहले भी शामिल रहा है।