Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan: New guide line on Coronavirus night curfew in 13 districts lockdown in containment areas till 31 December

राजस्थान: कोरोना पर नई गाइड लाइन, 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू, इन क्षेत्रों में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए गृह विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। इस नई गाइड लाइन में सबसे अहम आदेश यह है कि अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का...

Madan Tiwari पेबल, जयपुरMon, 30 Nov 2020 06:34 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए गृह विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। इस नई गाइड लाइन में सबसे अहम आदेश यह है कि अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा, पांच और जिलों नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया था। अब इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसमें सभी बाजार, ऑफिस और कमर्शियल प्लेस बंद रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन कौन सा होगा

पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन उस कॉलोनी, मोहल्ला या वॉर्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकता है। इस का दायरा 100 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक हो सकता है। इन कंटेनमेंट जोन में सिर्फ चिकित्सा, आपात स्थिति और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति लिए ही किसी को आने-जाने की छूट होगी।

कोविड ऐप से होगी निगरानी

ऐसे व्यक्ति जो कोविड पॉजिटिव पाये गए हैं, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बनाई जाकर उनको क्वारैंटाइन किया जाएगा। चिकित्सा विभाग हर दिन सभी पॉजिटिव केस की सूची नजदीकी थाने में जमा कराएगा। पुलिस पॉजिटिव मामलों की निगरानी RajCovidInfo ऐप से करेगा। पॉजिटिव मरीज घर पर ही रहे इसके लिए पुलिस समय-समय पर घर का दौरा भी करेगी। इसके लिए मरीज के मोबाइल फोन पर RajCovidinfo ऐप भी डाउनलोड करवाई जाएगी।
 
प्रदेश में कोरोना की स्थिति

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिव केसों के बढ़ने की रफ्तार लगातार जारी है। रविवार रात तक राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,65,386 हो गया था। यहां 10 दिनों में 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। अब तक 2,292 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 नवंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 3,314 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। 2,34,336 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब 28,758 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश के इन 10 शहरों कोरोना के ज्यादा मामले

जयपुर में 47,026, जोधपुर में 39,185, अलवर में 19,627, बीकानेर में 18,323, कोटा में 15,385, अजमेर में 14,427, पाली में 9247, उदयपुर में 9,172, सीकर में 8249 और नागौर में 7,896 मामले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें