Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan mausam ki jankari heavy rain in many districts

राजस्थान के मौसम पर बड़ा अपडेट, अगले 7 दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में धौलपुर में सबसे ज्यादा 200 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अपडेट दिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 8 Aug 2024 04:52 PM
share Share

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में धौलपुर में सबसे ज्यादा 200 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई। इसी दौरान दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी बारिश और धौलपुर, करौली और भरतपुर जिलों में अधिक भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए मौसम का अपडेट दिया है।

मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में अगले पांच-सात दिनों के दौरान अनेक भागों में बादल गरजने और भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पुलिस के अनुसार धौलपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में गुरुवार तड़के एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। उसने बताया कि आशियाना कालोनी में बरसात के दौरान छत गिरने 52 वर्षीय नगीना खान की मौत हो गई।

केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश 20 सेंटीमीटर (सेंमी) धौलपुर में हुई। इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंमी, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेंमी, करौली में 14 सेंमी, दौसा के महुआ में नौ सेंमी, अलवर के कठूमर में नौ सेंमी, झुंझुनू के पिलानी में आठ सेंमी बारिश हुई।

गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर एवं दौसा जिलों में भी इस दौरान अनेक जगहों पर दो से लेकर सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य की राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिनभर अनेक इलाकों में रुक-रुक कर वर्षा होती रही। केन्द्र के अनुसार गुरुवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक पिलानी में 16 मिमी, जयपुर में 12.9 मिमी, अलवर में 10 मिमी, वनस्थली में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने अगले पांच-सात दिनों तक पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग में के कुछ भागों में आज से एवं जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख