महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व ANM संविदा भर्ती के परिणाम पर रोक, अब इस तारीख को होगी सुनवाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जुलाई 2023 में निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एएनएम संविदा भर्ती के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। सरकार के न्यूनतम आयु नियम को चुनौती दी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जुलाई 2023 में निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एएनएम संविदा भर्ती के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। :सरकार के न्यूनतम आयु नियम को चुनौती दी है। कहा-12वीं के 2 साल का कोर्स होता है। 7 अग्स्त को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी। 3058 संविदा पदों पर चल रही प्रक्रिया का अंतिम परिणाम घोषित करने पर अंतरिम रोक लगाई।
याचिकाकर्ता दिव्या चौधरी, सीमा मेघवाल सहित अन्य अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता यशपाल खि़लेरी ने अलग-अलग याचिकाएं पेश कर बताया कि याचिकाकर्ताओं ने बारहवीं कक्षा के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का दो वर्षीय कोर्स पास कर राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल जयपुर में पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। इसी बीच राज्य सरकार ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3058 पदों के लिए संविदा भर्ती निकाली।
इस के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने नए संविदा नियम 2022 बनाए, जिसमें आवेदन करने को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष नियत कर दी जबकि राजस्थान सेवा नियम और संविधान के प्रावधानों अनुसार 18 वर्ष का व्यक्ति बालिग होता है और नौकरी करने के लिए योग्य हो जाता है। सभी याचिकाकर्ता 19 से 20 वर्ष की आयु के मध्य आयु के होने से ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित हो गए। तब उन्होंने कोर्ट की शरण ली।