Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan elections results live updates After counting of votes in 50 bodies the picture will be clear today all results will be revealed by evening

राजस्थान चुनाव: 50 निकायों में मतगणना के बाद आज साफ होगी तस्वीर, शाम तक सभी नतीजे होंगे सामने

राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगरीय निकायों में आज मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इन चुनाव परिणामों में राजस्थान कांग्रेस सरकार के छह मंत्रियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। इसका...

Himanshu Jha The Pebble, जयपुर।Sun, 13 Dec 2020 10:35 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगरीय निकायों में आज मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इन चुनाव परिणामों में राजस्थान कांग्रेस सरकार के छह मंत्रियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। इसका कारण है कि हालही में पंचायत चुनाव में प्रदेश की सरकार के अधिकांश मंत्रियों का क्षेत्रों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में शहरी सरकार के लिए 7 नगर परिषद और 43 नगर पालिका के चुनाव के रविवार को आने वाले परिणामों में छह मंत्रियों के क्षेत्रों के नगर परिषद व नगर पालिकाओं के परिणाम से अब इनके कामकाज का  आंकलन होगा। नगर पालिकाओं में 10 नगर पालिका राजधानी जयपुर जिले की भी है।

इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा रहेगी दाव पर

आज आने वाले चुनाव परिणाम में जयपुर जिले से आने वाले कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आयोजना मंत्री राजेंद्र यादव, दौसा जिले से उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, बारां जिले से खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, भरतपुर जिले से गृह रक्षा नागरिक सुरक्षा मंत्री भजन लाल जाटव, अलवर जिले से श्रम मंत्री टीकाराम जूली की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। इसके अलावा 25 कांग्रेसी विधायकों के कामकाज से जनता कितनी खुश है इसका भी चुनाव नतीजों में असर देखने को मिलेगा।

अब अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए होगी जद्दोजहद

निकायों में चुनाव परिणाम के बाद कल अध्यक्ष के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किया जा सकेगा। 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिन्ह का आवंटन 17 दिसंबर को होगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। जबकि मतगणना मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें