Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Education Minister BD Kalla released the fifth and eighth results

राजस्थान: कांग्रेस के बाड़े से बाहर आकर शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया बोर्ड रिजल्ट, छात्रा को लगाया फोन

छात्रा ने जब बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है तो कल्ला ने पूछा मैं बीमार होऊंगा तो फीस लोगी या नहीं...इस पर छात्रा ने कहा नहीं लूंगी। कल्ला बोले-फीस नहीं लोगी, तो घर कैसे चलेगा।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, उदयपुर।Wed, 8 June 2022 04:00 PM
share Share
Follow Us on

राज्यसभा चुनावों के लिए उदयपुर में बने कांग्रेस बाड़े से निकलकर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पांचवीं व आठवीं का रिजल्ट जारी किया। कल्ला ने इस दौरान रेंडमली एक छात्रा का चयन किया जो बीकानेर की रहने वाली राजनंदिनी बोहरा थीं। फोन पर बातचीत करते हुए कल्ला ने छात्रा को शुभकामनाएं दी। छात्रा ने जब बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है तो कल्ला ने पूछा मैं बीमार होऊंगा तो फीस लोगी या नहीं...इस पर छात्रा ने कहा नहीं लूंगी। कल्ला बोले-फीस नहीं लोगी, तो घर कैसे चलेगा। उन्होंने छात्रा को सलाह दी कि आपको यह कहना था कि निर्धारित फीस लूंगी।

इससे पहले शिक्षा मंत्री कल्ला होटल ताज अरावली से आरएसईआरटी पहुंचे और वहां शिक्षा अधिकारियों के बीच पांचवीं व आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने रिजल्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठवीं में कुल कुल 12.63 लाख बच्चे, परीक्षा में बैठे थे, 95.59% परीक्षा परिणाम रहा है। इसी तरह पांचवीं कक्षा में कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे और 93.83% परीक्षा परिणाम रहा है। 

देर से जारी हुआ रिजल्ट
इससे पूर्व राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर की निदेशक प्रियंका जोधावत ने शिक्षामंत्री का स्वागत करते हुए परिषद की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। यहां आपको बता दें कि पहले दोनों परीक्षाओं का परिणाम 25 मई को जारी होना था, लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं समय पर जांच नहीं होने के कारण परिणाम लेट हो गया। बुधवार को भी परिणाम सुबह 11 बजे जारी होना था जो एक बजे के बाद हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें