Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Congress: Legislative party meeting called tomorrow strategy will be made on these issues

राजस्थान कांग्रेस: विधायक दल की कल बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति 

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी। खास बात यह है कि इसी बैठक में प्रदेश के इंडिया अलायंस के सांसदों और बीएपी के सांसद का भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा। तैयारियां पूरी हो गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 8 July 2024 10:25 AM
share Share

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी। खास बात यह है कि इसी बैठक में प्रदेश के इंडिया अलायंस के सांसदों और बीएपी के सांसद का भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद चुने जाने पर उनका भी पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा। इसी दिन कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होगा। इस पूरी कवायद को राजस्थान विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी के साथ ही पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है। फिलहालर राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को सदन में पेश करने जा रही है। इससे ठीक पहले 9 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक 9 जुलाई को राजधानी जयपुर की पांच सितारा होटल में होगी। 

नेता प्रतिपक्ष जूली करेंगे अध्यक्षता

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को जयपुर के होटल मेरियट में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की रणनीति इस बैठक में तय की जाएगी। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर होगा।

स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई को शाम 7 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के 8 सांसद, आरएलपी, सीपीआई(एम) और बीएपी के सांसदों का सम्मान किया जाएगा। सांसदों के सम्मान समारोह को कांग्रेस की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। इन पांच में से तीन सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। जबकि एक-एक सीट पर आरएलपी और बीएपी का कब्जा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें