Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan CM ashok gehlot OSD Lokesh Sharma summoned by Delhi Police crime branch on Oct 10 in phone tapping case

फोन टैपिंग मामले में अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल रोकने के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ दर्ज की थी।

Praveen Sharma जयपुर। भाषा, Tue, 10 Oct 2023 05:24 AM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को 10 अक्टूबर को तलब किया है। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट 11 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा, जिसमें शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सोमवार को शर्मा को क्राइम ब्रांच से नोटिस मिला। हाल ही में लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। वह बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोन पर बातचीत) को रोकने के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

शर्मा ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने तीन जून 2021 को शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। शर्मा अब तक चार बार क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो चुके हैं। इस साल मार्च में अपराध शाखा ने उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ भी की थी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें