Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan CM Ashok Galhot wrote a letter to PM Modi know what appealed National AYUSH Mission

राजस्थान के सीएम अशोक गलहोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें क्या अपील की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राजस्थान को विशेष दर्जा देने की अपील शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की। उन्होंने कहा कि देश में आयुष क्षेत्र में सबसे बड़ा...

Arun Binjola एजेंसी , जयपुरFri, 13 Nov 2020 02:12 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राजस्थान को विशेष दर्जा देने की अपील शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की। उन्होंने कहा कि देश में आयुष क्षेत्र में सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा राजस्थान में है। उन्होंने कहा कि राज्य में 5,000 आयुष चिकित्सा केंद्र चल रहे हैं।

गहलोत पांचवें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान व जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन व अनुसंधान संस्थान को देश को समर्पित किया। इसके तहत राजस्थान के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को मानद विश्वविद्यालय की उपाधि दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में आयुष का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा है, ऐसे में उसे राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विशेष दर्जा दिया जाता है तो इससे जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान के मिशन को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। गहलोत ने कहा कि मानद विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से आयुष के क्षेत्र में बेहतर शोध को बढ़ावा मिलेगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें