अजमेर के उर्स में हंगामा, विवादित नारेबाजी पर भिड़े खादिम और जायरीन, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO
अजमेर दरगाह में सालाना उर्स के दौरान रविवार को जायरीन और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। इस मारपीट के वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
Ajmer Sharif Dargah Clash : राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स के दौरान रविवार को कथित तौर पर विवादित नारेबाजी को लेकर जायरीन और दरगाह के खादिम आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। हालांकि, बाद में पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हो गया। इस मारपीट के वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
आरोप है कि अजमेर दरगाह के सालाना उर्स में कुल की रस्म के दौरान शाहजहनी मस्जिद में रविवार को कुछ जायरीनों द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे। जब अजमेर दरगाह के खादिमों ने इसका विरोध किया तो वहां माहौल को गर्मा गया। जायरीन के विवादित नारों को सुनकर कुछ खादिम भड़क गए। इसके बाद खादिमों ने दरगाह के परिसर में जन्नती दरवाजा के पास नारेबाजी कर रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि इस झड़प में बरेलवी संप्रदाय के सदस्य और दरगाह के खादिम शामिल थे। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने विवादित नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक पत्र सौंपा है, जिसमें शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।