Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Railway: Jaipur-Rewari special train will run till 31 December

Railway: 31 दिसंबर तक चलेगी जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

अतिरिक्त यात्री भार के कारण जयपुर-रेवाड़ी गाड़ी का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक विस्तार किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 29 June 2024 11:17 AM
share Share

अतिरिक्त यात्री भार के कारण जयपुर-रेवाड़ी गाड़ी का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। मुय जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या  09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) विस्तार किया गया है।

तीन ट्रेनों में बढ़ाए द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे : रेलवे ने ट्रेनों यात्रियों की सुविधा के लिए द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे बढ़ाए गए हैं। कैप्टन शशि किरण के अनुसार संया 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार में हिसार से 1 से 31 जुलाई एवं जयपुर से 4 जुलाई से 4 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संया 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक एवं बठिंडा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

वहीं, गाड़ी संया 04704/04703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर में जयपुर से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक एवं बठिण्डा से 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें