जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे 36 एक्स्ट्रा कोच, इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बें
राजस्थान के जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 18 ट्रेनों में 36 एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। रेलवे ने प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई तौर पर बढ़ाने का एलान किया है।
राजस्थान के जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 18 ट्रेनों में 36 एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। रेलवे ने प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 18 जोड़ी ट्रेनों में 36 एसी और नॉन एसी कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाने का एलान किया है। ट्रेनों में इन कोचों की वृद्धि से खासकर उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है, जो अगले माह ट्रेन के जरिए घूमने का प्लान किया हैं, मगर टिकट वेटिंग में है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने जोधपुर मंडल से गुजरने वाली ऐसी चिन्हित 18 जोड़ी दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची और मांग को देखते हुए 36 अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की है।
इन ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बें
गाड़ी संख्या 22475/76 हिसार-कोयंबटूर एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 सैकंड एसी और 1 थर्ड एसी। हिसार से 5 से 26 जून तथा कोयंबटूर से 8 से 29 जून ।गाड़ी संख्या 14707/08 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में 1 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी और दो स्लीपर लालगढ़ से 1 से 11 जून तथा दादर से 2 से 12 जून ।गाड़ी संख्या 12495/96 बीकानेर-कोलकोता साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 6 से 27 जून तथा कोलकोता से 7 से 28 जून।गाड़ी संख्या 20471/72 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 2 से 30 जून तथा पुरी से 5 जून से 3 जुलाई।गाड़ी संख्या 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 3 से 24 जून तथा बांद्रा टर्मिनस से 4 से 25 जून।गाड़ी संख्या 22977/78 जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी व 1 थर्ड एसी जोधपुर व जयपुर से 1 से 30 जून ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14806/05 बाड़मेर-यशवंतपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी बाड़मेर से 6 से 27 जून तथा यशवंतपुर से 10 जून से 1 जुलाई।गाड़ी संख्या 14801/02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 3 स्लीपर व 1 जनरल जोधपुर से 1 से 30 जून तथा इंदौर से 4 जून से 30 जुलाई।गाड़ी संख्या 12465/66 इंदौर-भगत की कोठी में 3 स्लीपर व 1 जनरल इंदौर से 2 जून से 1 जुलाई तथा भगत की कोठी से 3 जून से 2 जुलाई।गाड़ी संख्या 14854/53, 14864/63, 14866/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी जोधपुर से 1 से 7 जून,12 से 30 जून तथा वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून व 13 जून से 1 जुलाई। गाड़ी संख्या 22483/84 जोधपुर-गांधीधाम द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट में 1 सैकंड एसी जोधपुर से 1 से 29 जून तथा गांधीधाम से 2 से 30 जून। गाड़ी संख्या 14807/08 जोधपुर-दादर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 स्लीपर जोधपुर से 2 से 30 जून तथा दादर से 3 जून से 1 जुलाई। गाड़ी संख्या 20483/84 भगत की कोठी-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट में दो स्लीपर भगत की कोठी से 3 से 27 जून तथा दादर से 4 से 28 जून।
गाड़ी संख्या 20485/86 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट में 2 स्लीपर जोधपुर से 1 से 30 जून तथा साबरमती से 3 जून से 2 जुलाई। गाड़ी संख्या 20492/91 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट में 2 स्लीपर साबरमती से 1 से 30 जून तथा जैसलमेर से 2 जून से 1 जुलाई। गाड़ी संख्या 14888/87 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर बाड़मेर से 5 से 15 जून तथा ऋषिकेश से 7 से 17 जून तक अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।