Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pregnant teenage girl demanded abortion in rajasthan doctors afraid of death husband beat girl

13 साल की उम्र में निकाह, प्रेग्नेंट लड़की ने की गर्भपात की मांग; डॉक्टरों को किस बात का डर?

इस मामले में महिला एवं प्रसूति रोग डॉक्टर मोबिन खान से जानकारी लेने पर सामने आया कि नाबालिग अगर गर्भपात करवाती है तो उसे कमजोरी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इससे जान को भी खतरा है।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, कोटाFri, 21 July 2023 08:05 PM
share Share

राजस्थान के बूंदी जिले में एक शादीशुदा नाबालिग लड़की गर्भपात (Abortion) कराने की मांग कर रही है। दरअसल, नाबालिग ने पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोरोना काल के दौरान 13 साल की लड़की के घरवालों ने उसकी निकाह जबरन कर दी थी। नाबालिग का कहना है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। नाबालिग अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है।

दो माह की गर्भवती है नाबालिग
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग हैण्डौली की रहने वाली है। नाबालिग ने बाल कल्याण समिति से अपनी मर्जी से गर्भपात कराने का आवेदन किया है। ऐसे में समिति अब इस मामले को लेकर सभी कानूनी और डॉक्टरों से सलाह ले रही है। समिति की अध्यक्ष सीमा का कहना है कि अभी नाबालिग के बयान नहीं लिए गए हैं। बयान लेने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कम उम्र में गर्भपात से हो सकती है समस्या
इस मामले में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोबिन खान से जानकारी लेने पर सामने आया कि नाबालिग अगर गर्भपात करवाती है तो उसे कमजोरी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई बार कम उम्र में गर्भपात से जान भी जा सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में नाबालिग की देखभाल भी जरूरी है। वहीं इस मामले में अगर पीड़िता संतान नहीं चाहती है तो मेडिकल बोर्ड से राय लेकर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति ने मामले में तुरंत ऐक्शन लेने की बात कही है। हालांकि मामले में नाबालिग को समझाने की भी कोशिश की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी अगर नाबालिग गर्भपात करवाना चाहती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाल कल्याण समिति ने समाज से अपील की है लड़का हो या लड़की, नाबालिग की उम्र में शादी न करें। इससे नुकसान दोनो को ही होता है। समाज को अपने बच्चों से बात करनी चाहिए। उनकी भावनाओं को समझना चाहिए और उनको शिक्षित करना चाहिए।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें