Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Police vehicles burnt to open jam on Udaipur-Ahmedabad highway

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के वाहन फूंके

राजस्थान में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर धरना दे रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे को पत्थर डाल कर जाम कर...

Arun Binjola एजेंसी , जयपुरFri, 25 Sep 2020 06:21 PM
share Share

राजस्थान में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर धरना दे रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे को पत्थर डाल कर जाम कर दिया। जाम खुलवाने आई पुलिस पर इन्होंने पथराव किया, जिसमें एक एडिशनल एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तीन वाहन भी फूंक डाले। बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर किया। यहां पिछले 17 दिन से हाइवे किनारे कांक​री डूंगरी पहाड़ी पर बिना अनुमति के प्रदर्शन चल रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने करीब पांच किलोमीटर के एरिया को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रदर्शनकारी हाथों में पत्थर और लट्ठ लिए खड़े नजर आए। हाइवे के अचानक जाम किए जाने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने 24 सिंतबर तक का प्रशासन व राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था। मांग पूरी नहीं होने पर हाइवे पर पत्थर डालकर बंद कर दिया। वे अपने साथ पत्थर और लट्ठ लेकर आए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी अपने साथियों के साथ पड़ाव डालकर बैठे हुए हैं।

अभ्यर्थियों को थानाधिकारी बिछीवाड़ा, तहसीलदार बिछीवाड़ा, उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर ने वार्ता कर समझाया कि इस पहाड़ी पर अपना पड़ाव न डालें। जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर उनके द्वारा निर्देशित स्थान पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना धरना प्रदर्शन करें। इसके बाद भी नियमों को ताक में रखकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने कोविड की धारा व गैर जमानती धारा में दो अलग अलग मामले दर्ज किए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें