जंतर-मंतर देखा, फिर किया रोड शो; जयपुर में दिखी PM मोदी और एमैनुएल मैक्रों के बीच गजब की बॉन्डिंग
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपित एमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। मैक्रों इससे पहले विशेष विमान से सीधे जयपुर पहुंचे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के बीच गुरुवार को गजब की बॉन्डिंग नजर आई। दोनों नेताओं की मुलाकात जयपुर में गर्मजोशी से भरी रही। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रो ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएम मोदी के साथ रोड शो भी किया। इस दौरान दोनों नेता एक गाड़ी पर खड़े नजर आए। दोनों नेताओं ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में दोनों नेता एक वाहन पर खड़े हैं और विश्व के दोनों नेता हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा है और भीड़ में काफी शोर-शराबा भी सुनाई दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग ताली बजाकर अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोग पीएम मोदी का नाम पुकार रहे हैं। रोड शो के दौरान दोनों नेता आपस में बातचीत करते भी दिखे। दोनों नेता लोगों की भीड़ की तरफ हाथ से इशारा कर एक-दूसरे से कुछ बात करते नजर आए।
इससे पहले पीएम मोदी ने जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले। राजस्थान के जयपुर में दोनों नेताओं के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली। इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जाना।- बता दें कि मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। मैक्रों इससे पहले विशेष विमान से सीधे जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया।
मैक्रों का काफिला हवाईअड्डे से आमेर के किले के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बात करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। किले में विदेश मंत्री जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थी। यहां मैक्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी बाद में बुलंदशहर से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे। मोदी व मौक्रों जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में उनका बैठक करने का कार्यक्रम है। दोनों नेता रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।