Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PM kisan samman nidhi paisa deposited in 65 lakh farmers account in rajasthan

राजस्थान के 65 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में डाले गए 'किसान सम्मान निधि' के 650 करोड़ रुपए

राजस्थान के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी आई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री ने दावा किया है कि प्रदेश के 65 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के पैसे डाले गए हैं। आइये जानते हैं।

Mohammad Azam भाषा, जयपुरFri, 19 July 2024 12:46 PM
share Share

राजस्थान के 65 लाख किसानों के लिए खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत राजस्थान के 65 लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ रुपये डाले गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा मे यह जानकारी दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 65 लाख किसानों के खाते 650 करोड़ रुपये डाले गये हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम-किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में राशि का सीधा अंतरण किया गया है। इससे पहले विधानसभा में विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में सहकारिता मंत्री ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता राशि प्रति परिवार छह हजार रुपये से बढ़ाकर आठ हजार रुपये वार्षिक करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किये गए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को सहायता राशि के रूप में पैसे दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में 2000 रुपए डाले जाते हैं। इसका फायदा राजस्थान के किसानों समेत देशभर के किसानों को मिलता है। इसकी किश्तें किसानों के खातों में डाली जाती हैं। शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में किसानों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई। यहां की सरकार ने बताया कि इसका लाभ 65 लाख किसानों को दिया गया है, जिसमें 650 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख