Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Peethadheeshwar of Bageshwar Dham Dhirendra Shastri addressed the religious gathering in Barmer

भड़काने की नहीं जगाने वाली बात करता हूं, बाड़मेर में हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में बोले धीरेंद्र शास्त्री

राजस्थान के बाड़मेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार तो बहाना है, मकसद तो आप सबको जगाना है। जात पात का नाता तोड़कर राजस्थान में भी हिन्दू एकता की लहर ले आओ।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 9 April 2024 04:34 AM
share Share

राजस्थान के बाड़मेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार तो बहाना है, मकसद तो आप सबको जगाना है। जात पात का नाता तोड़कर राजस्थान में भी हिन्दू एकता की लहर ले आओ, तब अगली बार राजस्थान के बाड़मेर आकर वो कथा सुनाएंगे। लव जिहाद पर बोलते हुए बहन बेटियों से बाबा बागेश्वर ने अपील की कि सावधान रहना। ये कलावा पहनकर भी आ जाते हैं। इसलिए भरोसा मत करना और लव जिहाद के चक्कर में मत फंसना।

 विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी बाबा बागेश्वर के साथ दरबार में मंच साझा किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरा बाड़मेर आना हुआ और गुरुजी का भी यहां आना हुआ है। ऐसे में उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस दौरान सीएम ने नवरात्रि व नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और उनके जोश को देखते हुए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाड़मेर की हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदुत्व का उबाल और जय श्री राम के नारों से लहराता धर्म ध्वज बता रहा है कि भारत में राम राज्य आ रहा है। अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अयोध्या और काशी तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि भड़काने की नहीं जगाने वाली बात करता हूं। हम किसी मजहब के विरोधी नहीं है। हमारी पीठ से सभी धर्मों का सम्मान है, लेकिन अपने धर्म के प्रति हम कट्टर है। इसमें किसी को क्या दिक्कत है।

बाबा बागेश्वर ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर हुआ मेरे धर्म पर घात तो मैं करूंगा प्रतिघात. हिंदू हूं, हिंदुत्व की बात करूंगा। तनोट माता का चमत्कार ऐसा था कि गोले छोड़ने वाला पाकिस्तान रोड पर आ गया। एक भी गोले नहीं फटे। बाबा बागेश्वर इस बात को भी स्पष्ट किया कि वो चुनाव में किसी का समर्थन करने नहीं आए हैं, बल्कि सनातन धर्म के कारण यहां आए हैं, सीएम भजनलाल शर्मा के कारण यहां आए हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख