Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Oldest temple most visitors World record on the name of Brahma temple Pushkar of ajmer rajasthan

अजमेर: सबसे पुराना मंदिर, सबसे ज्यादा दर्शनार्थी... पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रह्मा मंदिर देश-दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। यह मूलतः प्राचीनतम विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है जिसकी स्थापना के बाद आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में जीर्णोद्धार कराया था।

Vishva Gaurav एजेंसी, अजमेर।Tue, 17 May 2022 12:07 PM
share Share

राजस्थान में अजमेर के पुष्कर स्थित विश्व विख्यात जगतपिता ब्रह्मा मंदिर का नाम सोमवार एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया। मंदिर को धार्मिक और ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर विश्व का प्राचीनतम एवं सर्वाधिक दर्शन किए जाने वाला मंदिर मानते हुए इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। 

ब्रह्मा मंदिर की संस्था प्रतिनिधियों ने शनिवार को इस उपलब्धि की विधिवत घोषणा कर पुष्कर के उपखंड अधिकारी एवं मंदिर कमेटी के सचिव सुखाराम पिंडेल को प्रमाणपत्र सौंपा। संस्था के ऑपरेशन हेड पंकज खटवानी, राजस्थान हैड दीपक थावानी ने यह प्रमाणपत्र सौंपते हुए बताया कि पुष्कर ब्रह्मा मंदिर का नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर इसे और ज्यादा विश्व पटल पर लाकर विश्व समुदाय का ध्यान इस ओर दिलाना है। 

आदि शंकराचार्य ने कराया था जीर्णोद्धार
उल्लेखनीय है कि ब्रह्मा मंदिर देश-दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। यह मूलतः प्राचीनतम विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है जिसकी स्थापना के बाद आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में जीर्णोद्धार कराया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें