Hindi Newsराजस्थान न्यूज़oh god why giving me so much pain woman wrote whatsapp status and committed suicide with her two kids barmer rajasthan

'ओह गॉड, इतना दर्द क्यों दे रहे हो', Whatsapp पर लिख मां ने 2 बच्चों के साथ किया सुसाइड; पैसे और गहने जला डाले

मरने से पहले महिला ने अपने Whatsapp स्टेटस पर इसका जिक्र किया है। उसने लिखा है, ' ओह गॉड, मुझे इतना दर्द क्यों दे रहे हो, अब मैं परेशान हो गई हूं और इतना दर्द अब बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।'

Nishant Nandan मुकेश मथरानी, बाड़मेरMon, 8 May 2023 06:37 PM
share Share

राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। यह भयानक आत्मघाती कदम उठाने से पहले महिला ने Whatsapp स्टेटस पर अपना सुसाइड नोट अपडेट किया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसमें महिला ने अपनी पारिवारिक समस्या का जिक्र किया है। महिला ने लिखा है, 'अब मैं काफी ज्यादा परेशान हो गई हूं...अब इतना ज्यादा दर्द नहीं सह सकती।' बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के गंगासरा गांव में इस तरह महिला के सुसाइड करने से आसपास के लोग सकते में हैं। 

महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया था। पुलिस ने बताया कि महिला के घर के बाहर पानी की टंकी बनी हुई है और उसने अपने दो बच्चों को साथ इसी टंकी में कूद कर जान दे दी है। अपनी जीवनलीला खत्म करने से पहले महिला ने सभी कैश पैसों और गहनों को जला दिया था। 

Whatsapp स्टेटस में लिखी यह बात

पुलिस के मुताबिक, महिला के पति बाड़मेर में काम करते हैं। महिला पारिवारिक वजहों से परेशान थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। मरने से पहले महिला ने अपने Whatsapp स्टेटस पर इसका जिक्र किया है। उसने लिखा है, ' ओह गॉड, मुझे इतना दर्द क्यों दे रहे हो, अब मैं परेशान हो गई हूं और इतना दर्द अब बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं।'

दूसरी महिला पर परेशान करने का आरोप

इसके बाद इस महिला ने एक अन्य महिला पर आरोप लगाया है कि वो महिला उसे पिछले 6 महीने से धमकी दे रहे थी। महिला ने लिखा है उस लेडी ने दो बार उसे जान से मारने की कोशिश भी की थी। महिला ने आगे यह भी लिखा कि जब उसने यह बात अपने पति को बताई तब उसने उनका साथ देने की बजाए दूसरी महिला का साथ दिया। 

पुलिस ने बताया है कि मृतक महिला के भाई ने सबसे पहले अपनी बहन का Whatsapp स्टेटस देखा था और फिर इसकी सूचना अपनी अन्य बहनों को दी थी।  लेकिन इससे पहले की महिला की अन्य बहनें वहां पहुंच पातीं उसने आत्महत्या कर ली थी। महिला की बहन ने तीनों के शव को पानी की टंकी में तैरते हुए देखा और फिल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कहा है कि मृतक महिला के घरवालों की तरफ से अपनी शिकायत किये जाने का इंतजार है और इसके बाद इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें