मुजरिम या मेहमान, नूपुर शर्मा को धमकाने वाले चिश्ती की पुलिस गिरफ्त हंसी का क्या राज?
गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस से बचने का उपाय सीखने वाला सलमान अब पुलिस गिरफ्त में हंसा हुआ नजर आया है। हंसी भी इतनी जोर से कि उसे चेहरे पर हाथ रखना पड़ गया। इससे पुलिस की किरकिरी हो रही है।
नूपुर शर्मा का गला काटने वाले को इनाम में मकान देने का ऐलान करने वाला सलमान चिश्ती भले ही पुलिस गिरफ्त में हो लेकिन वह पूरी तरह चिंतामुक्त है। भड़काऊ भाषण देने के बाद घर में चैन की नींद लेते हुए पकड़ा गया सलमान चिश्ती भले ही अब पुलिस गिरफ्त में हो, लेकिन वह खुद को मुजरिम नहीं बल्कि मेहमान मान रहा है। पेशी के दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठकर हंसते सलमान का नया वीडियो सामने आया है, जिससे पहले से सवालों में घिरी अजमेर पुलिस की और ज्यादा किरकिरी हो रही है।
सलमान हंसे भी क्यों ना, गिरफ्तारी के तुरंत बाद खुद सीओ साहब उसके वकील जो बन बैठे थे। उन्हें सिखाया था कि नशे में होने का बहाना बनाओ ताकि बचाया जा सके। खादिम के कंधे पर हाथ रखकर चलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब सीओ संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अभी अजमेर शरीफ के खादिम को लेकर खादी पर उठे सवाल खत्म भी नहीं हुए थे कि गुरुवार सुबह उसका नया वीडियो सामने आ गया है।
यह वीडियो खादिम की पेशी के दौरान का है। सलमान चिश्ती गाड़ी में पुलिसकर्मियों के बीच बैठकर हंसता हुआ नजर आ रहा है। कहां तो उसके चेहरे पर सिकन होना चाहिए था, पुलिस और कानून का डर दिखना चाहिए था, लेकिन वह पूरी तरह चिंतामुक्त दिखा। इतना चिंतामुक्त की चेहरे पर हंसी तैर रही थी। वह बाहर किसी को देखकर थम्स-अप का इशारा करते दिखा। इशारे में उसने जहां यह कहा कि सब ठीक है तो हंसी से यह भी जाहिर कर दिया है कि उसे कानून का कोई भय नहीं है।
फोन बरामद, खुलेेंगे राज
इस बीच सलमान चिश्ती का वह फोन बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने वह धमकी वाला वीडियो बनाया था। पुलिस मोबाइल की गहनता से जांच कर रही है। साइबर टीम उसके मोबाइल को खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सलमान के मोबाइल से कई और राज खुल सकते हैं।