Hindi Newsराजस्थान न्यूज़notice issued to film actors aamir khan and kareena kapoor for insulting special persons

आमिर खान, करीना कपूर और तापसी पन्नू को नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

राजस्थान में विशेष योग्यजनों के अपमान के मामले में फिल्म अभिनेता आमिर खान, करीना कपूर और तापसी पन्नू को नोटिस जारी किया है। राज्य आयुक्त आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान ने नोटिस जारी किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 31 Aug 2022 06:52 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में विशेष योग्यजनों के अपमान के मामले में फिल्म अभिनेता आमिर खान, करीना कपूर और तापसी पन्नू को नोटिस जारी किया है। राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा, आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान ने आमिर खान, तापसी पन्नू, करीना कपूर खान, निर्देशकों, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) व अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। 

शिकायत पर जारी किया नोटिस

उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन सेवी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने अपने अधिवक्ता दयानंद शर्मा, राहुल शर्मा व देवकृष्ण पुरोहित के जरिए भेजी शिकायत में उल्लेख किया है कि हाल में रिलीज हुई फिल्में लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिट्ठू विशेष योग्यजनों का अपमान करती है। इस बारे में फिल्म निर्माता/निर्देशकों द्वारा ऑडिशन में कोई ध्यान नहीं दिया गया एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी बिना ध्यान दिए सर्टिफिकेट जारी कर दिए।

आमिर खान से मांगा स्पष्टीकरण 

शर्मा ने बताया कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार विशेष योग्यजनों के अधिकारों का सीधे तौर पर हनन है। शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस जारी करते हुए फिल्म से जुड़े तमाम अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशकों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें