Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NEET aspirant committed suicide in bharatpur rajasthan after less score

NEET में नंबर कम आने पर लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, खा लिया जहर; मौत

राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक मामले सामने आया है। यहां एक लड़की के नीट में कम नंबर आए तो उसने खौफनाक कदम उठाते हुए जहर खा लिया। भरतपुर की इस घटना में लड़की की मौत हो गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, भरतपुरFri, 7 June 2024 10:10 PM
share Share

राजस्थान में भरतपुर की गौरीशंकर कॉलोनी में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में कम नंबर आने से अवसाद में आयी एक छात्रा जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर निगलने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ी तो आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जब लड़की ने सुसाइड किया उस वक्त घर पर कोई नहीं था।

छात्रा के सुसाइड मामले में मिली जानकारी के अनुसार अपने दूसरे प्रयास में भी 19 वर्षीया तरु सिंह नीट में 720 में से 278 अंक मिलने के बाद से डिप्रेशन में थी। लगातार डिप्रेशन के चलते तरु ने ये खौफनाक कदम उठा लिया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका तरु के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। तरु का बड़ा भाई चिराग बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है।

इस मामले की जानकारी देते हुए भरतपुर पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वे तीनों ही घर पर नहीं थे। जब लड़की ने जहर खाया तो उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से तरु को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तरु तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।

बीते दिनों नीट 2024 का रिजल्ट जारी किया गया था। इस रिजल्ट पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सब तरफ से जांच की मांग की जा रही है। इन सबके बीच कुछ नीट एस्पिरेंट्स के सुसाइड करने का मामला भी सामने आया है। बीते दिनों कोटा में 9वें फ्लोर से एक लड़की ने छलांग लगा दी थी। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई थी। उससे पहले भी कई स्टूडेंट कोटा के अंदर अवसाद में अगर ऐसा गलत कदम उठा चुके हैं। प्रशासन की तरफ से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, वो प्रयास इन सुसाइड को रोकने में सफल नहीं हुए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें