बारां जिले में बेटे की जान बचाने के लिए अंधनविश्वास के चलते मां ने बेटी की बलि दी, जानिए पूरा मामला
राजस्थान के बारां जिले में एक महिला ने अंधविश्वास के चलते अपने बड़े बेटे की जान बचाने के लिए 12 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
राजस्थान के बारां जिले में एक महिला ने अंधविश्वास के चलते अपने बड़े बेटे की जान बचाने के लिए 12 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 12 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर ही है। आरोपी महिला के खिलाफ उसके पति शिवराज ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पूछताछ में महिला ने किए खुलासे
डीएसपी तरुण कुमार सोमानी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए है। आरोपी महिला रेखा अपने 16 साल के बेटे से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। लेकिन बेटे के दिल में छेद होने के कारण वह हमेशा परेशान रहती थी। इससे महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। आरोपी महिला का कहना है कि उससे सपना आता था कि वह किसी की बलि दे देगी तो वह उसका बेटा ठीक हो जाएगा। ऐसे में आरोपी महिला ने कुछ दिन पहले अपने पति पर धारधार हथियार से हमला किया था, लेकिन नींद खुल जाने से वह बच गया।
पुलिस ने महिला को किया गिरप्तार
पुलिस के अनुसार महिला ने शनिवार को अपनी 12 वर्षीय बेटी संजना और 7 साल के बेटे सिंघम पर हमला किया। छोटा बेटा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन बेटी संजना को महिला ने पकड़ लिया और गला दबाकर मार डाला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर ही है। आरोपी महिला के खिलाफ उसके पति शिवराज ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।